काइजेन (Kaizen in Business) तकनीक किसी भी इंसानी दिमाग को कामधंधे के लिए बेहतर अनुकूल करने के लिए बनाई गई है।
जिसका लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। आप भी इस पोस्ट एवं वीडियो से इसके बारे में जान पाओगे। काइजेन यानी “अच्छे के लिए थोड़ा सा सुधार” । इसके अनुसार अगर आप रोज अपने लक्ष्यों के लिए, अपनी बेहतर जिंदगी के लिए अपने अंदर थोड़ा-थोड़ा सुधार करोगे तो बहुत कम समय में आप खुद ये देख पाओगे कि आपने बिना किसी परेशानी के बहुत कुछ हासिल कर लिया।
देखिये Kaizen – अपने Business या जिंदगी में सुधार के लिए एक छोटा ही सही लेकिन रोज कदम बढ़ाएँ !!
इसी से जुड़ी ये एक ओर वीडियो से भी समझ सकते हो।
मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति सेवाओं एवं रोजगार/बिज़नेस सम्बंधित समस्याओं के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेके हमसे संपर्क करें। Click here & Join Bheem- Expo Business Portal.
उम्मीद है आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो औरो को भी भेजिये।
धन्यवाद !!💐💐