“कन्वर्जन डिसऑर्डर”- भूत-प्रेत की बीमारी #Hysteria #Conversion Disorder

‘कन्वर्जन डिसऑर्डर’ जिसे भूत-प्रेत वाली बीमारी भी कहा जाता है । #Hysteria #Conversion Disorder#Hysteria #Conversion Disorder

इस बीमारी को बोलचाल में भूत-प्रेत या आत्मा का शरीर में आ जाना भी कहा जाता है । या बहोत सी बार भूतों का प्रकोप की भी संज्ञा दे दी जाती है !!

  • आखिर क्या है ये ?? #Hysteria #Conversion Disorder

#Hysteria #Conversion Disorder

यह बीमारी गांव में ज्यादा होती है । कम पढ़े-लिखे लोगों में ज्यादा होती है, जिन्हें इसके बारे में पता नहीं होता “उन्हें यह बीमारी ज्यादा होती है” क्योंकि वो समय रहते जानकारी के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते । गांव में ज्यादातर यह बीमारी ज्यादा देखने को मिलती है विशेषकर महिलाओं में यह केस बहुत ज्यादा है ।

  • आइये इस बीमारी के बारे में जानते हैं (#Hysteria #Conversion Disorder):-

#Hysteria #Conversion Disorder

यह एक बीमारी है । इस बीमारी को हिस्टीरिया या कन्वर्जन डिसऑर्डर कहते हैं । यह एक मानसिक बीमारी है (साइकेट्रिक इनलेस) है। (इस पोस्ट को वीडियो से भी जान सकते हो।)

इस बीमारी के कई मानसिक कारण है और ये मानसिक कारण ही इस बीमारी के लिए जिम्मेदार है ।

  • आइए हम इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानते हैं :-

1. बेहोश हो जाना ।

2. दांतों का आपस में जुड़ जाना ।

3. सांस लेने में दिक्कत होना ।

4. कुछ लोग दीवार को टक्कर मारने लग जाते हैं ।

5. अजीब सा बिहेव करते हैं । जैसे – सिर घुमाने लग जाना । महिलाएं अपने बाल घुमाने लग जाती हैं । किसी देवी-देवता या ऐसा इंसान जो अभी इस दुनिया में नहीं है उनकी आवाजें निकालने लग जाना कि मैं वह इंसान हूं और बदला लेने के लिये आया हूँ ।

6. शरीर के किसी अंग हाथ-पैर आदि का लकवा हो जाना । या काम न करना या झनझनाहट या पूरे हिस्से में सुन्न पड़ जाना ।

7. सिर दर्द रहना ।

8. शरीर के किसी हिस्से में दर्द होना

9. चक्कर आना उल्टी जैसा मन होना

ये लक्षण होते क्यों है क्या वजह हैं ?? (#Hysteria #Conversion Disorder)

  • आइए इसका कारण जाने ??

1. देखा जाए तो ये एक अपने इमोशंस की बंदिश की बीमारी है ।

2. जब इंसान अपने इमोशंस को किसी से शेयर नहीं कर पाते । जब वो किसी परेशानी में है या अन्य सिचुएशन की वजह से किसी भी केस की वजह से लाइफ में हम अपनी बातों या इमोशंस को शेयर न कर पायें ।

3. बहुत अधिक उदासी के केस में

डिप्रेशन (Depression) या अवसाद, आओ बात करें, क्या है, पहचान के लक्षण, कारण एवं उपचार। #Depression, #symptoms

4. चिंता या डर के केस में ।

5. एक इंसान अपने इमोशंस को बाहर नहीं निकाल पायें तो ऐसे केस में अपना मन या माइन्ड ऐसे तरीके खोजने की कोशिश में लग जाता है जिससे उसके अंदर का वो दर्द बाहर आए ताकि उसके अंदर का मानसिक दर्द है वो कुछ कम हो

6. ऐसे केस में उसका माइंड अटेंशन सीकिंग ऐसे केस में मानसिक प्रॉब्लम फिजिकल प्रॉब्लम में कन्वर्ट हो जाती हैं ।

यह प्रॉब्लम महिलाओं में ज्यादा होती है क्योंकि हमारे देश में महिलाओं को ज्यादा बंदिशों का सामना करना पड़ता है । विशेषकर गाँव की महिलाओं को ज्यादा प्रॉब्लम होती है ।

  • इलाज (#Hysteria #Conversion Disorder):-

इस प्रॉब्लम का इलाज सम्भव है ।

1. विभिन्न थेरेपी से ऐसी सिचुएशन क्रिएट की जाती है जिससे वे अपने इमोशंस को शेयर कर सकें । जिससे उनके विचार बाहर आयें । उनका हंसने का मन है तो वे खुलकर हंसे । उनका रोने का मन है तो वे खुल कर रोएं ।

2. ज्यादा उदासी या चिंतन लंबे टाइम तक रहे तो डिप्रेशन या एंजायटी का ट्रीटमेंट किया जाता है ।

आपके आसपास ऐसी बीमारी से पीड़ित हो तो यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर हमसे परामर्श लें।

मोटिवेशन के लिए हमारे या ब्लोग्स by AJ के ब्लोग्स पढ़ सकते हो। #Hysteria #Conversion Disorder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top