Startup India Program : आओ जाने कैसे आप खुद शुरू कर सकते है, अपना खुद का स्टार्टअप यानि काम धंधा ।
About Course
आपका स्वागत है इस नयी यात्रा की शुरुआत मैं ।
इस प्रोग्राम का लक्ष्य आपको उन जरुरी बातों का ज्ञान देना है जो एक सफल बिज़नेस/ कामधंधा शुरू करने तथा उसे चलाने में आपकी सहायता करेंगे। इन 4 हफ़्तों में आप अपनी खुद की व्यावसायिक यात्रा शुरू करने के सम्बन्ध में स्पष्ट होने से पहले विभिन्न संकल्पना, प्रकरण, सवाल तथा जवाबों से गुजरेंगे । इन शुरूआती दिनों में आपको, इस लर्निंग प्लेटफार्म से खुद को परिचित कराना होगा । इस प्रोग्राम के दौरान आप कैसे दुसरो से बातचीत करेंगे तथा क्या क्या अनुभव करेंगे, उसे भी समझना होगा । आप इसके बारे में और विस्तार से निम्न सेगमेंटस में सुनेंगे ।
दोस्तों जो लोग ज़ीरो से हीरो बने है, जिन्होंने शून्य से शुरुआत की है बिजनस/ कामधंधे या Startup में उन्हें Entrepreneur और इस शुरुआत करने की कला को Entrepreneurship कहते है।
इससे पहले कि, इससे पहले कि, हम इस प्रोग्राम को शुरू करें, ऊपर की विडिओ से आइये सुनते हैं एंटरप्रेनरशिप पर डॉ. सुरेश परिहार से, जो माइंडकेयर हॉस्पिटल के फाउंडर हैं । इस प्रोग्राम में हम तहेदिल से धन्यवाद देते “अपग्रेड” का ये एक संस्था है जो शिक्षा को समर्पित है।
Course Content
सामान्य परिचय एवं प्रोग्राम की शुरुआत
-
सेशन 1: एन्त्रेप्रीन्योरशिप सीनारियो : आओ जाने कितना आसान है आज अपना स्टार्टअप शुरू करना।
04:22 -
सेशन 2: सिलेबस का परिचय आपकी स्पष्टता – हमारा लक्ष्य ; आओ जानते है हम क्या सीखेंगे ।
02:09 -
सेशन 3: आईडिया की पहचान यानि कैसे सोचना शुरू करें एक सफल बिजनस बनाने के लिये ।
12:12 -
सेशन 4: आईडिया की परख, कैसा सोचें ताकि सही रास्ता चुनें ।
06:37 -
सेशन 5: आओ एक अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म से समझते है कि अच्छा बिजनेसमैन कैसे सोचता है।
12:06