आपका स्वागत है इस नयी यात्रा की शुरुआत मैं । इस प्रोग्राम का लक्ष्य आपको उन जरुरी बातों का ज्ञान देना है जो एक सफल बिज़नेस/ कामधंधा शुरू करने तथा उसे चलाने में आपकी सहायता करेंगे। इन 4 हफ़्तों में आप अपनी खुद की व्यावसायिक यात्रा शुरू करने के सम्बन्ध में स्पष्ट होने से पहले विभिन्न संकल्पना, प्रकरण, सवाल तथा जवाबों से गुजरेंगे । इन शुरूआती दिनों में आपको, इस लर्निंग प्लेटफार्म से खुद को परिचित कराना होगा । इस प्रोग्राम के दौरान आप कैसे दुसरो से बातचीत करेंगे तथा क्या क्या अनुभव करेंगे, उसे भी समझना होगा । क्लिक कर इस प्रोग्राम को विस्तार से जानें एवं तुरंत जॉइन करें।