अपनी किस्मत खुद लिखने के लिए आपको कई खास गुणों को अपने बिहेवियर में अपनाने ही होंगे। इसके बाद आप तेजी से सक्सेस होंगे ।
अगर सक्सेस होना है तो कुछ खास गुणों को जीवन में उतारें ।
आसमान से किस्मत बरसने की उम्मीद करने वाले लोग ऊपर की ओर ताकते हुए सारा टाइम निकाल देते हैं , जबकि अपनी किस्मत खुद लिखने वाले लगातार मेहनत से किस्मत के धनी बन जाते हैं ।
1. छोटी सी शुरुआत :- छोटे लेवल से शुरू करके ऊपर की ओर बढ़ना आसान है ।
2. न चले अकेलें :- सक्सेस होने के लिए आप टीम में काम करें । जिससे काम करना भी आसान होगा ।
3. भागना नहीं है :- किस्मत लिखने के लिए आपको अपनी जिम्मेदारियों को तो खुद उठाना ही होगा साथ ही अपने कार्यो और फैसलों के सही या गलत हो जाने की भी जिम्मेदारी खुद ही लेनी होगी ।
4. न हो जल्दबाजी :- थोड़ा धैर्य रखें और जल्दबाजी बिल्कुल ना करें ।
5. गलती से सीखें :- एक प्रसिद्ध कथन है कि यदि आपसे कुछ गलती नहीं हो रही तो शायद आप कुछ नया भी नहीं कर रहें । जीवन के सफर में अगर गलतियां होती भी है , तो हार मानकर न बैठें । यह देखे कि गलती किस वजह से हुई और यदि आपको ज्यादा समझ होती तो आप इसके बजाय क्या कदम उठाते ?
‘गलती से सीखें और बेहतर कदम उठाएं’ ।