बातें जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती

“रतन टाटा” की सीख

“रटन टाटा” ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती ।

  • जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो ।
  • लोग आपके स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।
  • कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो एक रात में कोई वॉइस प्रेजिडेंट नहीं बनता । इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है ।
  • अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा ।
  • आपकी गलती सिर्फ आपकी है , आपकी हार सिर्फ आपकी है। किसी को दोष मत दो । गलती से सीखो और आगे बढ़ो ।
  • आपके माता-पिता आपके जन्म से पहले इतनी नीरस और ऊबाऊ नहीं थे जितना आपको अभी लग रहा है । आपके पालन-पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया ।
  • सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने को मिलता है । कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग है। वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता।
  • जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती। आप को सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता । यह सब आपको खुद करना होता है ।
  • टी. वी. का जीवन सही नहीं होता और जीवन टी. वी. के सीरियल नहीं होते। सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है । क्या आपने कभी ये विचार किया कि लग्जरी क्लास कार ( जगुआर , हम्मर , बी.एम.डब्ल्यू , ऑडी , फेरारी ) का किसी टीवी चैनल पर कभी कोई विज्ञापन क्यों नहीं दिखाया जाता ? कारण यह है कि उन कार कंपनी वालों को यह पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास टी. वी. के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता ।
  • लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ । एक समय ऐसा आएगा कि आपको उनके नीचे काम करना पड़ेगा ।

1 Comment

  1. Blogs By AJJuly 24, 2019

    Firstly learn the rule of game.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top