बड़ी मंजिल का बड़ा संघर्ष

मुश्किल रास्ते पर चलने वाले इन्सान को शुरुआती तौर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , पर बाद में वह ऊँचाइयों पर पहुंच जाता है ।

  • सक्सेस के लिए संघर्ष :- आज के दौर में हर कोई तेजी से सफल होना चाहता है , पर याद रखें कि जल्दबाजी में कभी सच्ची सक्सेस नहीं मिलती ।सक्सेस के लिए धैर्य रखना पड़ता है और संघर्ष करना पड़ता है । संघर्ष में कई बार हार होती है , पर जो इंसान जीत चाहता है वह कभी मन से हार नहीं मानता और सौ फीसदी ट्राय करता रहता है।

https://youtu.be/lwkabtjoMOA

  • सक्सेस पर्मानेंट होती है :- संघर्ष से मिली सक्सेस पर्मानेंट होती है । इसे आपसे कोई नहीं छीन सकता । यही सक्सेस आपको सच्ची खुशी देती है , क्योंकि आपको पता होता है कि सक्सेस को हासिल करने के लिए आपने पसीना बहाया है । अगर आपको सक्सेस आसानी से मिल भी जाए तो आप उसकी कद्र नहीं कर पाएंगे । इंसान उसी चीज की कद्र करता है , जो उसे खुद की मेहनत से मिली होती है । अगर आप लगातार अपने हुनर को संवारते रहते हैं तो आपको सक्सेस के लिए शॉर्टकट नहीं तलाशना पड़ता ।
  • एबिलिटीज के बारे में पता :- अगर इंसान अपनी एबिलिटीज के बारे में पता करता है तो उसे मुश्किल रास्तों पर चलना ही पड़ेगा , तभी उसे पता लग पाएगा कि वह किस तरह का इंसान है । अगर आप संघर्ष नहीं करेंगे तो आपको कुछ भी बड़ा हासिल नहीं हो पाएगा । आपको जो मिलेगा , उसी में संतोष रखना पड़ेगा । अक्सर आसान रास्ते हमें लुभाते है और हमारी एबिलिटीज को लिमिट कर देते हैं इसके बजाय कठिन रास्ते हमें तराशते हैं और आगे की जिंदगी के लिए तैयार करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top